जतरा भगत
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जतरा भगत का जन्म झारखंड के गुमला जिला के बिशनुपुर थाना के चिंगरी गांव में हुआ था. उन्होंने सन् १९१४ ई० को टाना भगत आंदोलन की शुरूआत की थी. उनके पिता का नाम कोदल उरांव और माँ का नाम लिबरी था.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।