बिरसा मुण्डा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
बिरसा मुण्डा का जन्म झारखंड के तमाड़ थाना के गरेरिया उलीहातू गांव में 15 नवम्बर 1857 को हुआ था. उनके पिता का नाम सुगना मुण्डा और माँ का नाम कादमी था. उनकी आरम्भिक शिक्षा खटंगा, बारटोली, बरजो और चाईबासा में हुई थी. उनकी मृत्यु 9 जून 1900 को राँची जेल में हैजा के कारण हो गई थी.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।