एस्परान्तो
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
एस्परान्तो (अंग्रेज़ी : Esperanto) एक आसान और कृत्रिम भाषा है जिसे एक पोलिश डॉक्टर लुडोविक लज़ारस .जामेन्हॉफ़ ने आविष्कृत किया था । उनकी चाहत थी कि एस्परान्तो एक वैश्विक भाषा बने । ये रोमन लिपि के एक रूप में लिखी जाती है जिसमें 28 अक्षर हैं । लिपि जैसे पढ़ी जाती है, भाषा का वैसे ही उच्चारण होता है । इसके अक्षर हैं : a b c ĉ d e f g ĝ h ĥ i j ĵ k l m n o p r s ŝ t u ŭ v z.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।