शीतयुद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।
शीतयुद्ध बासवीं सदी के उत्तरार्ध में घटने वाली एक ऐसी घटना थी जिसमें कोई वास्तविक युद्ध नहीं लड़ा गया । द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उभरे दो महाशक्तियों - अमेरिका और रूस के बीच के मनमुटाव तथा आपस में श्रेष्ठता की होड़ के कारण बनी स्पर्धा को ही शीतयुद्ध कहा जाता है । ऐसा कई बार हुआ कि ये दोनो देश युद्ध के कगार तक पहुंच गए पर इनमें आपसी सैन्य युद्ध कभी नहीं हुआ । लेकिन ये स्पर्धा सिर्फ सैन्य मामलों तक सीमित नहीं था । इसमें आर्थिक, वैज्ञानिक तथा राजनीतिक पहलू भी जुड़े थे ।
[बदलें] गुट
दोनो देशों की नीतियो का समर्थन करने वाले देशों के दो अलग गुट बने । एक गुट रूस का समर्थन करता था औरइन राष्ट्रों को रूस का समर्थन तथा सहायता प्राप्त होती थी तथा दूसरे गुट के राष्ट्रों को अमेरिका का ।ऐसे ही समय गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का जन्म हुआ । इस आन्दोलन के सदस्य राष्ट्र किसी गुट का समर्थन या विरोध नहीं करते थे । आपसी सहयोगी राष्ट्रों के संघर्ष में यो दोनो देश सैन्य मदद भी करते थे जिसके कारण दोनो देशो का तनाव बढ़ कर युद्ध की संभावना तक आ जाती थी ।
[बदलें] समाप्ति
1991 में सोवियत रूस के विघटन के साथ ही शीत युद्ध समाप्त हो गया । रूस अब महाशक्ति नहीं रहा । इस कारण वह अमेरिका से आर्थिक स्पर्धा में पीछे छूट गया ।