हरारे
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हरारे ज़िम्बाब्वे की राजधानी है होने के अलावा ज़िम्बाब्वे का सबसे बडा शहर है तथा ज़िम्बाब्वे का सबसे बडा प्रशासकीय, आर्थिक तथा संचार केंद्र है । तम्बाकु, मकाय आदि का यह व्यापार केंद्र है । यहां पर स्टील तथा रसायनों का उत्पादन होता है ।
हरारे शहर की स्थापना १८९० में हुई थी जब यहां पर पायोनियर कोलम द्वारा एक किल्ला बनाया गया था । शहर का नाम तब सेलिसबरी रक्खा गया था । १९३५ में इसे एक शहर का रूप मिला । १८ अप्रैल १९८२ को इसे हरारे नाम दिया गया (ज़िम्बाब्वे की आज़ादी की दूसरी वर्ष्गांठ पर)