ज्वालामुखी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ज्वालामुखी पृथ्वी के सतह पर उपस्थित मुख होते है जिनसे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदी बाहर आते है। अकसर ज्वालामुखी पहाडं के रूप मे होते है। ज्वालामुखी अकसर विस्फोट के साथ फटते है।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।