शिन्तो धर्म
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
शिन्तो धर्म (en:Shinto, जापानी : 神道, शिन्-तो, अर्थात कामियों का मार्ग) जापान देश का एक प्रमुख और मूल धर्म है । इसमें कई देवी-देवता हैं, जिनको कामी कहा जाता है । हर कामी किसी न किसी प्राकृतिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है । बौद्ध धर्म के साथ इसका काफ़ी मेल मिलाप हुआ है और इसमें बौद्ध धर्म के कई सिद्धान्त जुड़ गये हैं । एक ज़माने में शिन्तो धर्म जापान का राजधर्म हुआ करता था ।