नैटो
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नैटो को जन्म देने वाली वाशिंगटन संधि पर अमरीका, कनाडा और दस पश्चिमी यूरोपीय देशों - ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्ज़मबर्ग, आइसलैंड, नौर्वे, इटली और पुर्तगाल ने हस्ताक्षर किए. नैटो संधि का मुख्य प्रावधान यह था कि अगर किसी भी सदस्य देश पर हमला होता है तो उसे पूरे संगठन पर हमला माना जाएगा और बाक़ी देश उसकी एकजुट होकर उसकी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करेंगे. अमरीका ने यूरोप के एकीकरण को अपना समर्थन तो दिया लेकिन इस मामले में कुछ ठोस प्रगति नहीं हो पाई.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।