हवाई
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हवाई संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का प्रशान्त महासागर मध्य एक प्रान्त है।
राजधानी है होनोलूलू । इस प्रान्त के ४ प्रमुख द्वीप हैं - हवाई अथवा बडा द्वीप, ओहाऊ जिसमें होनोलूलू स्थित है, मावी जो बालू-तट के लिये विख्यात है, और कवाई जहां एक सुन्दर शैव मन्दिर दक्षिण भारत की शैली में आगम अनुसार स्थापित है।