स्पेनी भाषा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
स्पेनी भाषा या कास्तिलानो (अंग्रेज़ी : Spanish, स्पैनिश : español एस्पान्योल या castellano कास्तिलानो) हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार की रोमांस शाखा में आने वाली एक भाषा है । ये विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है । ये इन सभी देशों की मुख्य- और राजभाषा है : स्पेन, अर्जेन्टीना, चिली, बोलिविया, पनामा, परागुवे, पेरु, मेक्सिको, कोस्टा रीका, एल सैलवाडोर, क्यूबा, युरोगुवे, वेनुज़्वेला, आदि ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।