येरुशलम
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
येरुशलम (इब्रानी : येरुशलयिम, अरबी : अल-क़ुद्स, en:Jerusalem) इस्राइल देश की राजधानी है, जो कुछ देशों द्वारा विवादित है । ये यहूदी धर्म, ईसाई धर्म और इस्लाम धर्म, तीनों की पवित्र नगरी है । इतिहास गवाह है कि येरुशलम प्राजीन यहूदी राज्य का केन्द्र और राजधानी रहा है । यहीं यहूदियों का परमपवित्र सुलैमानी मन्दिर हुआ करता था, जिसे रोमनों ने नष्ट कर दिया था । ये शहर ईसा मसीह की कर्मभूमि रहा है । यहीं से हज़रत मुहम्मद स्वर्ग थे ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।
श्रेणियाँ: आधार | शहर | पवित्र शहर | यहूदी धर्म | ईसाई धर्म | इस्लाम धर्म