फ़ारसी भाषा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
फ़ारसी (فارسی), एक भाषा है जो ईरान, तज़ाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और उज़बेकिस्तान में बोली जाती है । यह तीन देशों की राजभाषा है और इसे 7.5 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। भाषाई परिवार के लिहाज से यह हिन्द यूरोपीय परिवार की हिन्द ईरानी (इंडो ईरानियन) शाखा की ईरानी उपशाखा का सदस्य है और इसमें क्रियापद वाक्य के अंत में आता है। फ़ारसी संस्कृत से क़ाफ़ी मिलती-जुलती है, और उर्दू (और हिन्दी) में इसके कई शब्द प्रयुक्त होते हैं ।ये फ़ार्सी-अरबी लिपि में लिखी जाती है ।
[बदलें] बाहरी कड़ियाँ
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।